हल्द्वानी: वैसे तो इस बार कोरोना ने होली का रंग फीका कर दिया है, लेकिन फिर भी लोग मस्ती के साथ होली खेल रहे हैं. हल्द्वानी में भी लोग होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी अपने आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सादगी पूर्वक होली मनाई. मंत्री बंशीधर भगत ने गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी.
पढ़ें- सीएम तीरथ ने दी होली की शुभकामनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार होली बड़ी सादगी से मनाई जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए सावधानी बरतने की काफी जरूरत है. होली का पर्व उत्साह, उमंग, एकता, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. होली पर हम पुराने गिले-शिकवे दूर करके एक-दूसरे को गले लगाते हैं और बधाई देते हैं.
इस मौके पर मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक होली मनाएं, ताकि कोरोना महामारी से भी बचा जा सके.