ETV Bharat / state

हरक के आंसुओं के बाद अब मंत्री बंशीधर भगत का छलका दर्द - Cabinet Minister Bansidhar Bhagat on the death due to Corona

कोरोना से हो रही मौतों पर हरक सिंह रावत के आंसुओं के बाद अब बंशीधर भगत का दर्द छलका है.

cabinet-minister-banshidhar-bhagat-spills-pain-on-deaths-due-to-corona
हरक के आंसूओं के बाद अब बंशीधर भगत का छलका दर्द
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:36 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना से लगातार हो रही मौतों के चलते बीते कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भावुक दिखाई दिए थे. वे कोरोना के कारण एक के बाद एक इस संक्रमण की चपेट में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर दुखी थे. जिस पर उनके आंसू छलक पड़े थे. अब इस मामले पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत दर्द भी छलका है. बंशीधर भगत ने कहा यह स्वाभाविक है कि आज हालात ऐसे हो गए हैं जिससे पूरा विश्व परेशान हैं. हर जगह इस तरह की भयावह बीमारी फैली है. उसके बावजूद भाजपा सरकार पूरे जी-जान से लोगों की जान बचाने में जुटी है.

हरक के आंसुओं के बाद अब बंशीधर भगत का छलका दर्द

उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता पूरी जी-जान से लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. बंशीधर भगत ने कहा प्रशासन, डॉक्टर और सरकार पूरी तरह हर संभव कार्य कर इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगी है. उन्होंने कहा अपनों को मरता देख दुख होता है, लेकिन हालात पूरी दुनिया में ऐसे ही हैं फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी है.

पढ़ें- ईद पर कोविड कर्फ्यू में ढील, 12 बजे तक खुलेंगे बाजार

कोविड-19 अस्पताल का किया निराक्षण

वहीं, हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल का कैबिनेट मंत्री और कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीआरडीओ के अधिकारी से वार्ता की गई है. जहां अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 25 मई तक अस्पताल को हर हालत में राज्य सरकार के अधीन कर दिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

बरसात और कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण हुई देरी

बंशीधर भगत ने बताया कि बरसात और कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते अस्पताल के निर्माण में देरी हुई है. उन्होंने बताया डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे फैब्रिकेटेड अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे, जबकि 125 बेड आईसीयू वेंटिलेटर से लैस होंगे.

हल्द्वानी: कोरोना से लगातार हो रही मौतों के चलते बीते कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भावुक दिखाई दिए थे. वे कोरोना के कारण एक के बाद एक इस संक्रमण की चपेट में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर दुखी थे. जिस पर उनके आंसू छलक पड़े थे. अब इस मामले पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत दर्द भी छलका है. बंशीधर भगत ने कहा यह स्वाभाविक है कि आज हालात ऐसे हो गए हैं जिससे पूरा विश्व परेशान हैं. हर जगह इस तरह की भयावह बीमारी फैली है. उसके बावजूद भाजपा सरकार पूरे जी-जान से लोगों की जान बचाने में जुटी है.

हरक के आंसुओं के बाद अब बंशीधर भगत का छलका दर्द

उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता पूरी जी-जान से लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. बंशीधर भगत ने कहा प्रशासन, डॉक्टर और सरकार पूरी तरह हर संभव कार्य कर इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगी है. उन्होंने कहा अपनों को मरता देख दुख होता है, लेकिन हालात पूरी दुनिया में ऐसे ही हैं फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी है.

पढ़ें- ईद पर कोविड कर्फ्यू में ढील, 12 बजे तक खुलेंगे बाजार

कोविड-19 अस्पताल का किया निराक्षण

वहीं, हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल का कैबिनेट मंत्री और कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीआरडीओ के अधिकारी से वार्ता की गई है. जहां अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 25 मई तक अस्पताल को हर हालत में राज्य सरकार के अधीन कर दिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

बरसात और कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण हुई देरी

बंशीधर भगत ने बताया कि बरसात और कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते अस्पताल के निर्माण में देरी हुई है. उन्होंने बताया डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे फैब्रिकेटेड अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे, जबकि 125 बेड आईसीयू वेंटिलेटर से लैस होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.