हल्द्वानी: शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक भगत ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठता एवं तत्परता से दिन रात काम कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से कहा कि कोविड के इलाज के लिए जो प्राइवेट अस्पताल अधिगृहित किये गये हैं. वहां, प्रतिदिन कुल बेडों की संख्या, भरे बेड की संख्या और खाली बेडों की संख्या प्रतिदिन डिस्प्ले की जाए. उन्होंने कहा कि कोविड से संबंधित इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की लूट सहन नहीं की जायेगी. इसके साथ ही कोविड से संबंधित दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेडरों और रेमडिसिविर इंजेक्शसन की कालाबाजारी और कृत्रिम अभाव को बनाने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटे औऱ कोविड-19 की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
बंशीधर भगत ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर बाहर से आने वालों की नियमित सख्त चेकिंग की जाए. बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के जिले में कतई प्रवेश न दिया जाए. जनपद में प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो. उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए.
हल्द्वानी से 115 कैदियों नैनीताल और 21 कैदियों को सितारगंज जेल भेजा
हल्द्वानी जेल में लगातार कैदियों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में हल्द्वानी जेल में क्षमता से तीन गुने कैदी हैं. ऐसे में जेल आईजी के निर्देश के बाद हल्द्वानी जेल प्रशासन ने जेल के 115 कैदियों को नैनीताल जेल शिफ्ट करने का काम किया है. जबकि 21 कैदियों को सितारगंज सेंट्रल जेल शिफ्ट करने का काम किया है. 41 और कैदियों को सितारगंज जेल को शिफ्ट किया जाना है.
पढ़ें- कैसे रुकेगा संक्रमण, अस्पतालों में नहीं है दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
जेल में दबाव बढ़ने के चलते लिया गया फैसला
हल्द्वानी जेल के कारापाल संजीव ह्यांकी ने बताया कि हल्द्वानी जेल में कैदियों की अधिक दबाव होने के चलते आईजी जेल के निर्देश के बाद इन कैदियों को अन्य जेल में शिफ्ट करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि नैनीताल जेल में उन कैदियों को शिफ्ट किया गया है. जिनकी सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में की जानी है. इसके अलावा सितारगंज जेल में शिप्ट कैदियों की सुनवाई उधमसिंह नगर के अदालतों में की जानी है.
हल्द्वानी जेल में तीन गुना कैदी
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जेल में कैदियों की संख्या 1850 तक पहुंच गई थी, जिसके बाद इन कैदियों को शिफ्ट करना पड़ा. वर्तमान समय में हल्द्वानी जेल में 1665 कैदी रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी जेल की क्षमता 500 कैदियों की है ऐसे में कैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने का काम किया गया है.