कालाढूंगी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही विधायकों और मंत्रियों ने अपनी कमर कस ली है. मंत्री जनता के बीच जाकर अपना जानाधार बढ़ा रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी उन्हें दोबार टिकट दे और वे अपनी जीत दर्ज कराए. इन दिनों कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी अपने इलाके में छोटी-छोटी चुनावी जनसभाएं कर अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं पूरे तन-मन से पार्टी को जीताने के लिए मैदान में उतारा है. मौजूद समय में बीजेपी को टक्कर देने वाली कोई पार्टी नहीं है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से दोबारा अपनी दावेदारी ठोकी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी कार्यकर्ता उसी प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे.
वहीं हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने पर बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी का दामन छोड़कर जाने वाले कभी भी पार्टी का हिस्सा नहीं रहे हैं. साथ ही बताया कि आने वाले समय में किसी भी विधायक का फेरबदल होना नामुमकिन है. बीजेपी इस बार 60 प्लस का आंकड़ा पार करेगी.