हल्द्वानी: सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए अमृतपुर से काठगोदाम तक 6 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा. जिसकी लागत 18 करोड़ के आसपास आएगी.
दरअसल 2 साल पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस योजना में एक ईंट भी नहीं लग पाई है. वहीं दूसरी ओर अब मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में बाईपास बनाने की घोषणा कर दी गई है, ताकी वहां के लोगों को जाम से निजात मिल सके.
यह भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आए युवक पर वन विभाग का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जानिए क्या है पूरा मामला
वहीं मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नैनीताल आने-जाने वाले यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए अमृतपुर से काठगोदाम तक 6 किलोमीटर बाईपास का निर्माण की घोषणा की है. जिसका मुख्यमंत्री जल्द शिलान्यास करने वाले हैं, जिसकी लागत करीब 18 करोड़ की है. इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल आने वाले पर्यटक रोजाना जाम में फंस जाते थे, ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी मुसीबत उठानी पड़ती थी. जिसको देखते हुए अमृतपुर से काठगोदाम बाईपास बनने जा रहा है. ये बाईपास गौला नदी के किनारे बनाया जाएगा. इसके अलावा भीमताल शहर में दो मल्टीप्लेक्स कार पार्किंग बननी है, जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये आएगी. इसका भी शिलान्यास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा.