ETV Bharat / state

कालाढूंगी वार्ड 4 में सभासद के लिए उपचुनाव जारी, दो महिला प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर - सभासद उपचुनाव के लिए मतदान जारी

कालाढूंगी नगर पंचायत वार्ड 4 पर सभासद उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. दो महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.

By-election on Kaladhungi ward
कालाढूंगी वार्ड पर उपचुनाव
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 1:37 PM IST

नैनीतालः कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सभासद पद उपचुनाव (councilor post by election) के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा. उपचुनाव में 577 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वार्ड 4 की सभासद आयशा परवीन के त्याग पत्र देने के बाद सीट खाली हुई थी.

महिला सीट होने की वजह से पूर्व सभासद नसीम जहां एक तरफ मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 3 के सभासद मौ दानिश की पत्नी नगमा नसीम मैदान में उतरी हुई हैं. वार्ड में 274 महिला और 303 पुरुष मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः नैनीतालः अमृत सरोवर योजना के तहत बनेंगे 88 झील, सरकारी भवनों के निर्माण में रेनवाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य

बता दें कि पंचायत चुनाव में में आयशा परवीन ने नसीम जहां को कुछ ही मतों से हराया था. वहीं, निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि 10 बजे से शुरू मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में प्रशासनिक अमला चुनाव कराने में जुटा हुआ है.

नैनीतालः कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सभासद पद उपचुनाव (councilor post by election) के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा. उपचुनाव में 577 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वार्ड 4 की सभासद आयशा परवीन के त्याग पत्र देने के बाद सीट खाली हुई थी.

महिला सीट होने की वजह से पूर्व सभासद नसीम जहां एक तरफ मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 3 के सभासद मौ दानिश की पत्नी नगमा नसीम मैदान में उतरी हुई हैं. वार्ड में 274 महिला और 303 पुरुष मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः नैनीतालः अमृत सरोवर योजना के तहत बनेंगे 88 झील, सरकारी भवनों के निर्माण में रेनवाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य

बता दें कि पंचायत चुनाव में में आयशा परवीन ने नसीम जहां को कुछ ही मतों से हराया था. वहीं, निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि 10 बजे से शुरू मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में प्रशासनिक अमला चुनाव कराने में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.