नैनीतालः कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सभासद पद उपचुनाव (councilor post by election) के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा. उपचुनाव में 577 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वार्ड 4 की सभासद आयशा परवीन के त्याग पत्र देने के बाद सीट खाली हुई थी.
महिला सीट होने की वजह से पूर्व सभासद नसीम जहां एक तरफ मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 3 के सभासद मौ दानिश की पत्नी नगमा नसीम मैदान में उतरी हुई हैं. वार्ड में 274 महिला और 303 पुरुष मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः नैनीतालः अमृत सरोवर योजना के तहत बनेंगे 88 झील, सरकारी भवनों के निर्माण में रेनवाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य
बता दें कि पंचायत चुनाव में में आयशा परवीन ने नसीम जहां को कुछ ही मतों से हराया था. वहीं, निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि 10 बजे से शुरू मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में प्रशासनिक अमला चुनाव कराने में जुटा हुआ है.