ETV Bharat / state

हल्द्वानी में व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका - हल्द्वानी में क्राइम

शहर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता ने शनिवार को राजपुरा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी (Business leaders wife commit suicide). सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

The family members expressed the possibility of murder
व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी.
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:05 PM IST

हल्द्वानी: शहर के एक व्यापारी नेता की पत्नी ने शनिवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Business leaders wife commit suicide) ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता ने शनिवार को राजपुरा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में मास्क है जरूरी, कॉमन सिविल कोड के पक्ष में उत्तराखंड सरकार

बताया जा रहा है कि सचिन गुप्ता की 4 साल पहले बरेली की रहने वाली क्षमा से शादी हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. सूचना के बाद क्षमा के मायके वाले बरेली से हल्द्वानी पहुंचे और जमकर बवाल किया. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह इस मामले को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले अक्सर मारपीट किया करते थे और उन्होंने ही उनकी बेटी को जान से मारकर फांसी पर लटका दिया है. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: शहर के एक व्यापारी नेता की पत्नी ने शनिवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Business leaders wife commit suicide) ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता ने शनिवार को राजपुरा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में मास्क है जरूरी, कॉमन सिविल कोड के पक्ष में उत्तराखंड सरकार

बताया जा रहा है कि सचिन गुप्ता की 4 साल पहले बरेली की रहने वाली क्षमा से शादी हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. सूचना के बाद क्षमा के मायके वाले बरेली से हल्द्वानी पहुंचे और जमकर बवाल किया. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह इस मामले को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले अक्सर मारपीट किया करते थे और उन्होंने ही उनकी बेटी को जान से मारकर फांसी पर लटका दिया है. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.