ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जीएमओयू बसों का संचालन 25 दिसंबर से शुरू - Corbett Tiger Reserve Ramnagar

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाली कोटद्वार से कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर (जीएमओयू) गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस 25 दिसंबर से संचालित होगी. सड़क के खुलने से कोटद्वार-कालागढ़ का सफर 60 किलोमीटर तक घट जाएगा.

Corbett Tiger Reserve
Corbett Tiger Reserve
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:07 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाली कोटद्वार से कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर (जीएमओयू) गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस 25 दिसंबर से संचालित होगी. इस सड़क के खुलने से कोटद्वार-कालागढ़ का सफर 60 किलोमीटर तक घट जाएगा. साथ ही बसों को उत्तर प्रदेश से होकर नहीं जाना पड़ेगा.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फिर संचालित होगी बसें.

बता दें कि, साल 2018 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कालागढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. जिससे कालागढ़ कोटद्वार को आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब वन मंत्री और कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप के बाद यहां 25 दिसंबर से फिर से बसों की संचालन शुरू होने जा रहा है. इससे सफर 60 किलोमीटर तक घट जाएगा. वन मंत्री हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप के चलते 2 साल के बाद एक बार फिर से कालागढ़ वन मार्ग आम लोगों के लिए भी खुल जाएगा. इस मार्ग को अगस्त 2018 में हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार बंद कर दिया गया था. लेकिन हाईकोर्ट के आगे आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगा दिया गया था. ऐसे में अब इस मार्ग को जीएमओयू की बसों के लिए 25 दिसंबर से खोला जा रहा है.

पढ़ें: सड़क की समस्या से लोग परेशान, कांग्रेस सेवा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सीटीआर के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि जो कोटद्वार-कालागढ़ मार्ग है, इसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में कुछ दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके अनुसार उसमें आवागमन बंद था. अभी उच्च स्तर से इसमें विचार विमर्श किया गया है, जिसके अनुसार जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाली कोटद्वार से कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर (जीएमओयू) गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस 25 दिसंबर से संचालित होगी. इस सड़क के खुलने से कोटद्वार-कालागढ़ का सफर 60 किलोमीटर तक घट जाएगा. साथ ही बसों को उत्तर प्रदेश से होकर नहीं जाना पड़ेगा.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फिर संचालित होगी बसें.

बता दें कि, साल 2018 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कालागढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. जिससे कालागढ़ कोटद्वार को आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब वन मंत्री और कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप के बाद यहां 25 दिसंबर से फिर से बसों की संचालन शुरू होने जा रहा है. इससे सफर 60 किलोमीटर तक घट जाएगा. वन मंत्री हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप के चलते 2 साल के बाद एक बार फिर से कालागढ़ वन मार्ग आम लोगों के लिए भी खुल जाएगा. इस मार्ग को अगस्त 2018 में हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार बंद कर दिया गया था. लेकिन हाईकोर्ट के आगे आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगा दिया गया था. ऐसे में अब इस मार्ग को जीएमओयू की बसों के लिए 25 दिसंबर से खोला जा रहा है.

पढ़ें: सड़क की समस्या से लोग परेशान, कांग्रेस सेवा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सीटीआर के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि जो कोटद्वार-कालागढ़ मार्ग है, इसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में कुछ दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके अनुसार उसमें आवागमन बंद था. अभी उच्च स्तर से इसमें विचार विमर्श किया गया है, जिसके अनुसार जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.