हल्द्वानी: पिछले पांच महीनों के कोरोना संकट के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी बसों की सेवा बुधवार से कुमाऊं मंडल से शुरू कर दी है. हल्द्वानी डिपो से बुधवार को पहली बस सुबह 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई, जिसमे 32 सवारी दिल्ली के लिए रवाना हुए. यात्रियों के बसों में बैठने से पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. फेस मास्क के साथ हैंड सैनिटाइजर भी दिया गया. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को बसों में बैठाया गया.
आरएम रोडवेज कुमाऊं यशपाल सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल के अलग-अलग रोडवेज के डिपो से 29 बसों का दिल्ली के लिए संचालन किया जा रहा है. बुधवार को पहले दिन हल्द्वानी डिपो से 6 बस, काठगोदाम डिपो से 10, भवाली से एक, रानीखेत से एक, अल्मोड़ा से एक, रामनगर से पांच और रुद्रपुर डिपो से 5 बसें दिल्ली रोड पर संचालित हो रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली आईएसबीटी पर दिल्ली सरकार द्वारा बसों के स्टॉपेज पर पार्किंग का रेट बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब बसों का संचालन कौशांभी तक किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं-6 महीने से बंद है मुनस्यारी-हरकोट मार्ग, श्रमदान में जुटे ग्रामीण
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सामान्य श्रेणी की बसों का संचालन किया जा रहा है. मुख्यालय के निर्देश के बाद वोल्वो और अन्य बसों का भी संचालन शुरू किया जाएगा. वहीं हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाने से यात्रियों में भी खुशी देखी गई. यात्रियों का भी कहना है कि काफी दिनों से दिल्ली के लिए कोई परिवहन व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में अब बस शुरू हो जाने से दिल्ली हल्द्वानी सीधा जुड़ जाएगा, जिसके चलते हल्द्वानी का व्यापार भी चल पड़ेगा.