रामनगर: हेमपुर डिपो इलाके में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये घटना महिला के सुसराल में ही हुई है. महिला का भाई उससे मिलने आया हुआ था. महिला ने एक जून को ही कोर्ट मैरिज की थी. घटना के बाद से महिला का पति फरार है.
गोपीपुरा गांव निवासी शिवानी पुत्री सुबा सिंह ने एक जून को रामनगर कोर्ट में खेम चंद निवासी नई बस्ती लालढांग के साथ कोर्ट मैरिज की थी. बुधवार को जीजा खेम चंद के बुलाने पर शिवानी का चचेरा भाई बलबीर बहन से मिलने उसकी सुसराल आया था. खेम चंद ने शिवानी के घर वालों को सूचना दी कि भाई-बहन ने जहर खा लिया है.
पढ़ें- नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
इसके बाद खेम चंद 108 एंबुलेंस से दोनों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लेकर गया. डॉक्टरों ने शिवानी को तो पहले ही मृत घोषित कर दिया था. बलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी बीच खेम चंद अस्पताल के बाहर से ही फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही गोपीपुरा के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना की जांच की जा रही है.