हल्द्वानी: 20 वर्षीय बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमलता दानू ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. हेमलता हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से एमए की पढ़ाई भी कर रही थी. हेमलता मूलरूप से बागेश्वर जिले के कपकोट की रहने वाली था. हेमलता दानू उर्फ हेमा दानू हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी.
एमबीपीजी कॉलेज में एमए द्वितीय समेस्टर की छात्रा होने के साथ ही वो बाक्सिंग की बेहतरीन खिलाड़ी भी थी. वो कई प्रतियोगिताओं में वह भाग लेकर मेडल जीत चुकी थी. वह पंजाब स्पोर्ट्स शिक्षण संस्थान से ट्रेनिंग ले रही थी.
पढ़ें-20 हजार का इनामी माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार, 2017 से चल रहा था फरार
बताया जा रहा है कि बीते 10 सितंबर को हेमलता ने कुमाऊं विश्विद्यालय की ओर से आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था. खटीमा में हुए मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस टीम से वह मैच हार गई थी, इसके बाद हेमा घर आ गई. 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर गटक लिया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने काठगोदाम स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. इलाज के दौरान रविवार देर रात डेढ़ बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया.
मैच के बाद से तनाव में थी हेमलता: परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पिछले दिनों खटीमा में आयोजित मैच में हार के बाद से वो तनाव में थी. हेमा ने मैच में गलत अंपायरिंग की बात कही थी. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत का कारण का पता लगाया जा रहा है.
होनहार बॉक्सर थी हेमलता: हेमलता ने साल 2016 में कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय मैच में स्वर्ण पदक जीता था. साल 2018 में उसने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मैच में सिल्वर मेडल जीता था.