नैनीताल: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दलीप ताहिल शेरवुड स्कूल के 150वें वार्षिकोत्सव में शिरकत करने नैनीताल पहुंचे हैं. इस दौरान दलीप ताहिल ने कहा कि उनके अभिनय की शुरुआत स्कूल से ही हुई थी. जिसके चलते वह इस मुकाम पर पहुंचे है.
पढ़ें- तहसीलदार कार्यालय में युवक ने किया हंगामा, अंजाम भुगतने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता दलीप ताहिल ने बॉलीवुड के करीब-करीब हर निर्देशक के साथ काम किया है. हॉलीवुड की फिल्मों में भी रोल किए हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए दलीप ताहिक ने कहा कि साल 1974 से उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ था, जो आज तक जारी है. इस बीच उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे है, लेकिन अब जो दौर आया है, उससे पार पाना आसान नहीं है.
अभिनेता दलीप ताहिल बताया कि उनकी पहली फिल्म प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल की अंकुर थी. इस फिल्म को पाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई थी. इसके बाद उन्होंने शान, कयामत से कयामत तक, राम लखन, बाजीगर, इश्क, जुड़वा, पार्टनर, रॉ, भाग मिल्खा भाग जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. हॉलीवुड मूवी गार्डियंस आफ द गेलेक्सी में भी वह अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. धारावाहिकों में उनके टीपू सल्तान, बेहद, बुनियाद काफी लोकप्रिय रहे हैं.
पढ़ें- अब बदरी-केदार में नहीं होगी चंदन की कमी, तमिलनाडु की 'बद्रीश चंदन वाटिका' में होगा प्लांटेशन
उन्होंने कहा कि शेरवुड से ही उनके अभिनय की शुरुआत हुई थी. यहां रहकर उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया और मशहूर कैंडप कप दो बार जीता. वर्तमान में वह तीन बॉलीवुड के अलावा दो वेब फिल्म कर रहे हैं, जो जल्द रिलीज होने वाली हैं. उन्होंने 1962 में शेरवुड कॉलेज में कक्षा पांच में प्रवेश लिया था और 69 तक इस विद्यालय के छात्र रहे. नैनीताल को लेकर दलीप ने कहा कि यह शहर भी वक्त के साथ बदल गया है, मगर उनके जेहन की यादें 45 साल बाद भी तरोताजा हैं.