ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला ग्राम प्रधान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रामनगर के कोटाबाग विकासखंड के पातली गांव में संदिग्ध हालत में ग्राम प्रधान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

gram pradhan
ग्राम प्रधान
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 1:08 PM IST

रामनगर: कोटाबाग विकासखंड के पातली गांव के ग्राम प्रधान का संदिग्ध हालत में शव मिलने में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा.

दरअसल, कोटाबाग विकासखंड के ग्राम पातली के 30 वर्षीय ग्राम प्रधान जगदीश सती पुत्र ख्याली सती का शव घर से करीब 60 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला. ग्राम प्रधान का शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रधान के परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

संदिग्ध हालत में मिला ग्राम प्रधान का शव.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: अवैध रूप से संचालित हो रही 18 मांस की दुकानें, पालिका ने भेजा नोटिस

बता दें कि, जिस इलाके की ये घटना है वो क्षेत्र राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा. ग्राम प्रधान के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों ने रामनगर श्मशान घाट में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान अविवाहित था.

ये भी पढ़ें: कीर्तिनगर में मैदान के साथ हो गया 'खेल', खनन पट्टा खत्म करने की मांग

वहीं, प्रधान के चाचा मदन सती ने अपने भतीजे की हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि उसका गांव की ही रहने वाली एक लड़की से पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि भतीजे के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-बद्रीनाथ एनएच पर हो रहा भूस्खलन, 3 घंटे यातायात रहा बाधित

फिलहाल राजस्व पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, SSI जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि प्रधान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: कोटाबाग विकासखंड के पातली गांव के ग्राम प्रधान का संदिग्ध हालत में शव मिलने में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा.

दरअसल, कोटाबाग विकासखंड के ग्राम पातली के 30 वर्षीय ग्राम प्रधान जगदीश सती पुत्र ख्याली सती का शव घर से करीब 60 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला. ग्राम प्रधान का शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रधान के परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

संदिग्ध हालत में मिला ग्राम प्रधान का शव.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: अवैध रूप से संचालित हो रही 18 मांस की दुकानें, पालिका ने भेजा नोटिस

बता दें कि, जिस इलाके की ये घटना है वो क्षेत्र राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा. ग्राम प्रधान के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों ने रामनगर श्मशान घाट में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान अविवाहित था.

ये भी पढ़ें: कीर्तिनगर में मैदान के साथ हो गया 'खेल', खनन पट्टा खत्म करने की मांग

वहीं, प्रधान के चाचा मदन सती ने अपने भतीजे की हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि उसका गांव की ही रहने वाली एक लड़की से पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि भतीजे के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-बद्रीनाथ एनएच पर हो रहा भूस्खलन, 3 घंटे यातायात रहा बाधित

फिलहाल राजस्व पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, SSI जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि प्रधान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.