रामनगरः ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खंड विकास अधिकारी से नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ये सभी लोग बीडीओ पर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं. दो दिन पहले क्षेत्र पंचायत के 27 सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख ने सामूहिक इस्तीफा भी दिया था. कोई प्रतिक्रिया न मिलने से नाराज इन लोगों ने रामनगर के विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया.
सभी प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर बीडीओ को हटाने और लंबित विकास कार्यों को शुरू करने की मांग उठाई. ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत का कहना है कि जब तक खंड विकास अधिकारी को हटाया नहीं जाता, विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से दुर्व्यवहार करने को लेकर ये निर्णय लिया गया है.
पढ़ेंः अल्मोड़ा: घर के अंदर बुजुर्ग की मिली सड़ी-गली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लगभग एक वर्ष पूरा हो चुका है. इस एक साल से वे क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के लिए खंड विकास अधिकारी के पास जाते रहे हैं. लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है. इस मामले में ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से खंड विकास अधिकारी से बात की गई. लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला.
संजय नेगी ने मांग की कि जल्द ही खंड विकास अधिकारी को हटाया जाए ताकि क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व की तरह विकास कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे धरना और तालाबंदी करते रहेंगे.