हल्द्वानी: दीपावली के मद्देनजर गैस की कालाबाजारी भी बड़े पैमाने पर की जा रही है . जिसको देखते हुए पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम शहर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहा है.
गौर हो कि चेकिंग के दौरान लाल कुआं कोतवाली बैरियर पर एक मैक्स वाहन को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन में से एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया. इस दौरान गैस की कालाबाजारी करने वाला वाहन स्वामी मौका देखकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि गैस के सिलेंडरों को बरेली से लाया जा रहा था. जिसे हल्द्वानी में मिठाइयों की दुकानों में सप्लाई करना था.
यह भी पढ़ें-गंगा सफाई के लिए आगे आए छात्र और स्वयंसेवी, निकाली सैकड़ों टन गंदगी
खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर गैस की खपत बढ़ जाती है और मिठाई के दुकानदारों द्वारा गैस का प्रयोग किया जाता है . उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में गैस सिलेंडर को मिठाई की दुकानों में सप्लाई किया जाना था.
यह भी पढ़ें-ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम के बाद दहल उठा काशीपुर, दो पक्षों में खूनी संघर्ष
उन्होंने आगे बताया कि गैस सिलेंडर और वाहन को जब्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है और कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.