रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कल से बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (chintan baithak ramnagar) का होगा आयोजन है, जिसको लेकर शनिवार शाम को बीजेपी प्रदेश मदन कौशिक (madan kaushik) ने रामनगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान बीजेपी चिंतन शिविर को लेकर कई जानकारी दी.
बीजेपी प्रदेश मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी चिंतन शिविर में आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर चर्चा होगी. तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन रामनगर की ढिकुली रिसोर्ट में होगा. चिंतन शिविर की पूरी तैयारी कर ली गई है. चिंतन शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद और प्रदेश महामंत्री संगठन के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के उपचुनाव पर बीजेपी का चिंतन, 27 जून को हो सकती है घोषणा
उन्होंने बताया कि चिंतन बैठक में प्रदेश भाजपा के अब तक के कार्यकाल को लेकर एक मैप तैयार किया जाएगा. चिंतन बैठक भाजपा की परंपरा में लगातार होने वाली यह बैठकें है. 2022 के चुनाव विधानसभा चुनाव नजदीक है. आगामी विधानसभा में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आए इस सब को लेकर बैठक में चिंतन (BJP chintan baithak) किया जाएगा और उसी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
इसके साथ ही बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी और लोकहित नीतियों को जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको बारे में योजना तैयारी की जाएगी. रविवार तीन बजे से मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं का बैठक में आने के सिलसिला शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- मदन कौशिक ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- महामारी एक्ट में दर्ज हो मुकदमा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस जो सवाल खड़े कर रही है, उस प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि उपचुनाव नियत समय पर होगा. अभी समय सितंबर का है. उप चुनाव कराना और तिथि घोषित करना चुनाव आयोग का काम है, वे ये समझाते है कि समय रहते चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा.