हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का हल्द्वानी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रेखा वर्मा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसके साथ ही बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि बूथ स्तर पर संगठन में मजबूती लाने और पन्ना प्रमुख बनाने सहित अन्य संगठनात्मक कार्यों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए भी तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सत्ता बचानी है तो ममता राम-कृष्ण को भी दें इस्लाम जितना महत्व- बाबा रामदेव
वहीं, पार्टी हाईकमान के निर्देश के अनुसार अब पन्ना प्रमुख बनाने की तैयारी की जा रही है, जिनको अगले कुछ दिनों में भाजपा संगठन पूरी तरह क्रियान्वित कर देगा. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक तरीके से चुनाव लड़े जाने के अलावा पार्टी पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए जोश भरने का भी काम किया गया है. वहीं टिकट बंटवारे के सवाल को लेकर रेखा वर्मा ने कहा कि यह आलाकमान का फैसला होगा और भाजपा हमेशा की तरह काम करने वाले व्यक्ति को ही फल देती है.