हल्द्वानी: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही अभी काफी वक्त हो, लेकिन बीजेपी ने समय रहते ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी की कोशिश है कि साल 2024 में भी वो साल 2019 की तरह उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराये. इसके लिए बीजेपी ने ग्राउंड पर काम भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी ने शनिवार 19 अगस्त को हल्द्वानी में मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया.
मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बीजेपी युवा वोटरों को साधने में जुटी हुई है. आज हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा से बीजेपी ने नव मतदाता चेतना अभियान की शुरुआत की. पार्टी के कार्यक्रम में बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
पढ़ें- CM Dhami Delhi Tour: ढाई लाख करोड़ के MoU के लिए इंवेस्टर्स को लुभाएंगे सीएम धामी, बोले- बागेश्वर उप चुनाव जीतेंगे
इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाने और पुराने वोटरों को आइडेंटिफाई करने का काम दिया गया है. इसके अलावा शिफ्ट हुए मतदाताओं का पहचान पत्र में नाम जोड़ने सहित विभिन्न क्रियाकलापों के दायित्व दिए गए हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि 24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र का वोटर लिस्ट से मिलान करेंगे. यदि कोई छूट गया है या नए मतदाता पहचान पत्र बनने हैं तो उन पर संबंधित फार्म भर कर मतदाताओं की मदद करेंगे.
पढ़ें- देहरादून में मंदिर के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के दो गुट, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हुईं घायल, क्रॉस एफआईआर दर्ज
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पूरे प्रदेश में समितियां बनाकर पार्टी पदाधिकारियों को यह दायित्व दिया गया है और यह अभियान बीजेपी प्रत्येक चुनाव के समय चलाती है. इस बार भी नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर आज प्रदेश की समितियों को यह काम सौंपा जाएगा, फिर जिले की समितियां बनेंगी और फिर मंडल की समितियां जो घर-घर जाकर इस नव मतदाता चेतना अभियान को चलाएंगी. बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बूथ स्तर तक पहुंचने का टास्क और सांसदों को गांवों में जाकर प्रवास करने का टास्क पहले ही मिल चुका है. अब बीजेपी का वोटर चेतना महाअभियान शुरू हुआ है. इसके जरिए बीजेपी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 हज़ार नये वोटर बनाने का लक्ष्य रखा है.