रामनगरः कालाढूंगी क्षेत्र के चार गांवों में पानी नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से की. भगत कार्यकर्ताओं के साथ रामनगर जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को फटकार लगाई.
बता दें कि कालाढूंगी क्षेत्र के चार गांवों में पेयजल की शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे. पानी ना आने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और इसे अधिकारियों की लापरवाही बताया. साथ ही कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर मौका मुआयना करें और जिन-जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, उस क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करें.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कृषि उत्पादों के लिए जल्द बनेंगे ऑर्गेनिक सेंटर, मंत्री सुबोध ने दिए निर्देश
वहीं, बंशीधर भगत ने बताया कि मैं कालाढूंगी के क्षेत्र सेमलचौड़ में कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. वहां मुझे पता चला कि चार गांवों मोहनपुर रौतेला, मोहनपुर सलिया, मोहनपुर बजवाल, भवानीपुर सलिया आदि में पानी नहीं आ रहा है. मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ. सब कुछ सरकार द्वारा दिए जाने के बाद, नई लाइनें बिछाने के बाद और ओवरहेड टैंक बनाने के बाद भी पानी क्यों नहीं चल रहा है? हमने कालाढूंगी से जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर न बुलाते हुए खुद ही तुरंत ग्राम प्रधानों के साथ रामनगर जल संस्थान कार्यालय में आ गए. क्योंकि पानी एक आवश्यक चीज है. अब हमने अधिकारियों से कह दिया है कि दो दिन के अंदर चारों गांव में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करें. नहीं तो आज हमने अधिकारियों को आराम से बात करके समझा दिया है. अगर दो दिन में यह समस्या ठीक नहीं हुई तो इसके परिणाम भी ठीक नहीं होंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पाइप लाइनें बिछाई हैं. टैंक बनाया है. उसके बाद भी गांव में पानी ना आए, यह आश्चर्य की बात है. जल संस्थान के इंजीनियर जेपी यादव ने हमें आश्वस्त किया है कि वह कल पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंच कर तुरंत पेयजल की समस्या को दूर करेंगे.