नैनीतालः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में होने में अभी 2 साल बाकी है, लेकिन अभी से ही सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गए हैं. इनमें बीजेपी पार्टी भी है, जो चुनावी मोड में आ गई है. साथ ही जुबानी हमला करने में भी नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और उनमें दमखम नहीं बचा है. ऐसे में बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जिला, बूथ, मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए अलग-अलग टीमें भी गठित कर दी है. साथ ही कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहकर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को बताया जनविरोधी, आंदोलन की बनाई रणनीति
नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता और उत्तराखंड से कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस केवल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा और 60 सीटों पर चुनाव जीतेगी.