ETV Bharat / state

Lok Sabha election 2024: बीजेपी ने किया लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही वक्त हो, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने हल्द्वानी में लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन किया है, जहां लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. Haldwani news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:23 PM IST

बीजेपी ने किया लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन

हल्द्वानी: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में सभी राजनैतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी दोबारा से उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराने की कोशिश में जुटी हुई है, वहीं सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस भी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें अपने कब्जे में करने के प्रयास में लगी है. इसी क्रम में आज 13 सितंबर को हल्द्वानी में बीजेपी ने लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन किया.

बीजेपी ने लोकसभा सीट सम्मेलन में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के संगठन के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नैनीताल सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की.

पढ़ें- बागेश्वर में तैनात दो पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में किया गया अटैच

इस दौरान महेंद्र भट्ट और अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव सहित दूसरे चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. इन कार्यक्रमों के जरिए आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है. लोकसभा चुनाव से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की जा जा रही है.

उन्होंने बताया कि संगठन का लक्ष्य मंडल स्तर के पदाधिकारियों से जमीनी फीड बैक लेकर उनकी और जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण पर विचार करना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा और दूसरे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की योजना को अंतिम रूप देना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 भी हमारे कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ लड़ने को तैयार हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के विकास के लक्ष्य में सहयोग करने वाली 17 संस्थाओं का सम्मान, सीएम धामी ने दिया SDG Achievers Award

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़े किए. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस भारत के नाम पर संशय भी व्यक्त कर रही है और भारत जोड़ने की बात भी कर रही है. कांग्रेस पूरी तरह के मुद्दा विहीन है. लंबे समय से राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर चर्चा है, उसमें कांग्रेस जुड़ती है या टूटती है यह आने वाले समय बताएगा.

बीजेपी ने किया लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन

हल्द्वानी: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में सभी राजनैतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी दोबारा से उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराने की कोशिश में जुटी हुई है, वहीं सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस भी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें अपने कब्जे में करने के प्रयास में लगी है. इसी क्रम में आज 13 सितंबर को हल्द्वानी में बीजेपी ने लोकसभा सीट सम्मेलन का आयोजन किया.

बीजेपी ने लोकसभा सीट सम्मेलन में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के संगठन के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नैनीताल सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की.

पढ़ें- बागेश्वर में तैनात दो पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में किया गया अटैच

इस दौरान महेंद्र भट्ट और अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव सहित दूसरे चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. इन कार्यक्रमों के जरिए आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है. लोकसभा चुनाव से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की जा जा रही है.

उन्होंने बताया कि संगठन का लक्ष्य मंडल स्तर के पदाधिकारियों से जमीनी फीड बैक लेकर उनकी और जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण पर विचार करना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा और दूसरे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की योजना को अंतिम रूप देना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 भी हमारे कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ लड़ने को तैयार हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के विकास के लक्ष्य में सहयोग करने वाली 17 संस्थाओं का सम्मान, सीएम धामी ने दिया SDG Achievers Award

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़े किए. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस भारत के नाम पर संशय भी व्यक्त कर रही है और भारत जोड़ने की बात भी कर रही है. कांग्रेस पूरी तरह के मुद्दा विहीन है. लंबे समय से राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर चर्चा है, उसमें कांग्रेस जुड़ती है या टूटती है यह आने वाले समय बताएगा.

Last Updated : Sep 16, 2023, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.