ETV Bharat / state

आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'यशपाल आर्य पर हमला, उन्हीं के लोगों ने ही किया'

हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बाजपुर में जो यशपाल आर्य पर हमला हुआ है, उसके पीछे कांग्रेस के लोगों का ही हाथ है.

RP Singh targeted Congress
आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:59 PM IST

हल्द्वानी: बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. कांग्रेस जहां इस घटना के पीछे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और पुलिस प्रशासन का हाथ बता रही है. वहीं, बीजेपी इसे घटिया राजनीति करार देते हुए कांग्रेस का आपसी सिर फुटौव्वल बता रही है.

इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह ने यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा यह हाल कांग्रेस के आपसी सिर फुटौव्वल के चलते हैं. बाजपुर में यशपाल आर्य पर हमला हुआ है. बाजपुर में हुई घटना कोई बड़ी घटना नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की घटिया घटना है.

आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि जहां बिना नीति के जब नेता इकट्ठे होते हैं और बिना नीति के जब दल बदलते हैं तो इस तरह की घटनाएं होती है. कांग्रेस ने जो भी आरोप बीजेपी पर लगा रही है, वह पूरी तरह से निराधार है. यशपाल आर्य के कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया.

आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: काशीपुर को सीएम की सौगात, 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

उन्होंने कहा कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों ने ही लाठी चलाई और उनमें सिर फुटौव्वल हुआ. कांग्रेस की आपसी फूट का नतीजा है कि इस तरह के बवाल हुए. यशपाल आर्य के विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उनको पसंद नहीं कर रहे हैं. यशपाल अपने आप को बड़ा नेता कह रहे हैं, लेकिन उनका वहीं पर विरोध है.

आरपी सिंह ने कहा पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. अगर इसमें कांग्रेस या बीजेपी के जो भी लोग भी दोषी हो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि आरपी सिंह का आज हल्द्वानी बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम था, जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

हल्द्वानी: बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. कांग्रेस जहां इस घटना के पीछे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और पुलिस प्रशासन का हाथ बता रही है. वहीं, बीजेपी इसे घटिया राजनीति करार देते हुए कांग्रेस का आपसी सिर फुटौव्वल बता रही है.

इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह ने यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा यह हाल कांग्रेस के आपसी सिर फुटौव्वल के चलते हैं. बाजपुर में यशपाल आर्य पर हमला हुआ है. बाजपुर में हुई घटना कोई बड़ी घटना नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की घटिया घटना है.

आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि जहां बिना नीति के जब नेता इकट्ठे होते हैं और बिना नीति के जब दल बदलते हैं तो इस तरह की घटनाएं होती है. कांग्रेस ने जो भी आरोप बीजेपी पर लगा रही है, वह पूरी तरह से निराधार है. यशपाल आर्य के कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया.

आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: काशीपुर को सीएम की सौगात, 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

उन्होंने कहा कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों ने ही लाठी चलाई और उनमें सिर फुटौव्वल हुआ. कांग्रेस की आपसी फूट का नतीजा है कि इस तरह के बवाल हुए. यशपाल आर्य के विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उनको पसंद नहीं कर रहे हैं. यशपाल अपने आप को बड़ा नेता कह रहे हैं, लेकिन उनका वहीं पर विरोध है.

आरपी सिंह ने कहा पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. अगर इसमें कांग्रेस या बीजेपी के जो भी लोग भी दोषी हो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि आरपी सिंह का आज हल्द्वानी बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम था, जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.