हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से मैदान में हैं और बीजेपी उन पर हमला करने का एक मौका भी नहीं छोड़ रही है. किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत पर जमकर जुबानी हमला बोला है. राजेश शुक्ला ने हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी को भगोड़ा पार्टी करार दिया है. वहीं हरीश रावत पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हरीश रावत पैराशूट प्रत्याशी हैं, किच्छा में उनका इंतकाल हुआ था अब उनकी आत्मा भटक कर लालकुआं में आ गई है और यहां पर उनके आत्मा का तारण होने वाला है.
लालकुआं में बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट के प्रचार में पहुंचे किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा. राजेश शुक्ला ने कहा है कि हरीश रावत पिथौरागढ़ से भागकर हरिद्वार पहुंचे, उसके बाद हरिद्वार से किच्छा पहुंचे, जिसके बाद वह रामनगर पहुंचे, लेकिन उन्हीं के पार्टी के अध्यक्ष ने उनको निकम्मा करार कर दिया है, जिसके बाद वह लालकुआं आ गए हैं. राजेश शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड जागरूक राज्य है और यहा शिक्षित लोग रहते हैं, ऐसे में यहां के लोग अपने बीच के व्यक्ति को पहचानते हैं.
लेकिन हरीश रावत पैराशूट प्रत्याशी हैं एक जगह ठहर कर राजनीति नहीं करते हैं. क्योंकि उनको जनता को जवाब देना पड़ेगा, इसलिए वह अलग-अलग क्षेत्रों से चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में किच्छा में उनका इंतकाल हुआ था अब उनकी आत्मा भटक कर लालकुआं आ गई है और यहां पर उनकी आत्मा का तारण होगा और यहां से भी हारेंगे.
पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
वहीं किच्छा से कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ पर भी उन्होंने जोरदार हमला बोला. राजेश शुक्ला ने कहा कि तिलकराज बेहड़ भी भगोड़ा पार्टी के हिस्सा हैं. वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष हैं और रुद्रपुर से दो बार चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में वह किच्छा चुनाव लड़ने पहुंचे हैं, जहां से वो हारने वाले हैं.