ETV Bharat / state

मसूरी में BJP महिला मोर्चा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, दिया ये संदेश - People practiced yoga in Mussoorie

मसूरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर भाजयुमो मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ योग करने की अपील की.

मसूरी में लोगों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मसूरी में लोगों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:12 PM IST

मसूरी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मसूरी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा मसूरी मलिंगार में योग को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी भी मौजूद थीं.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेहा जोशी ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. योग मूलत: भारतीय दर्शन है और भारत की पहल से ही यह योग दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में योग का प्रस्ताव रखा था.

मसूरी में मनाया गया योग दिवस

पढ़ें: मसूरी: बिना मास्क घूमने वालों का पुलिस ने करवाया RT-PCR टेस्ट

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज से देश के सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत मसूरी में भी विभिन्न केंद्रों में फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी को वैक्सीन लगाना जरूरी है और सरकार भी लगातार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि योग करने से कई बीमारियां स्वयं ही खत्म हो जाती हैं. अगर सभी व्यक्ति अपने जीवन में रोज योग करेंगे तो उन्हें आत्मशांति के साथ कई फायदे होंगे.

मसूरी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मसूरी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा मसूरी मलिंगार में योग को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी भी मौजूद थीं.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेहा जोशी ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. योग मूलत: भारतीय दर्शन है और भारत की पहल से ही यह योग दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में योग का प्रस्ताव रखा था.

मसूरी में मनाया गया योग दिवस

पढ़ें: मसूरी: बिना मास्क घूमने वालों का पुलिस ने करवाया RT-PCR टेस्ट

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज से देश के सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत मसूरी में भी विभिन्न केंद्रों में फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी को वैक्सीन लगाना जरूरी है और सरकार भी लगातार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि योग करने से कई बीमारियां स्वयं ही खत्म हो जाती हैं. अगर सभी व्यक्ति अपने जीवन में रोज योग करेंगे तो उन्हें आत्मशांति के साथ कई फायदे होंगे.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.