हल्द्वानी: आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi rally in Haldwani) की विशाल जनसभा होनी है. इस को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सहित सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट (BJP State General Secretary Suresh Bhatt) ने हल्द्वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला सहित भारी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में सुरेश भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरी कुमाऊं मंडल से भारी संख्या में लोगों को आने की उम्मीद है. ऐसे में सभी तरह की व्यवस्थाएं और किसी तरह की कोई कमी ना हो. इसको लेकर कार्यकर्ता लगे हुए हैं. साथ ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस रैली को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे अधिक संख्या में पीएम मोदी की जनसभा में लोग शामिल हो सकें.
24 दिसंबर को होनी थी पीएम की जनसभा: हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा पहले 24 दिसंबर को होनी थी लेकिन पीएम मोदी की जनसभा के लिए पीएमओ से समय नहीं मिल पाया था. जिसके बाद आगामी 30 दिसंबर की पीएम मोदी की जनसभा होनी है.