ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि - BJP state spokesperson Prakash Rawat Corona positive

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि,जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का आज जन्मदिन है. ऐसे में कोरोना की पुष्टि होने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है.

haldwani
बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:07 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप गया.

इन दोनों नेताओं के संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का आज जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है.

जानकारी के मुताबिक, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और एक होटल स्वामी के संपर्क में आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों नेताओं की जांच कराई थी. जिसके बाद दोनों नेताओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, नैनीताल जनपद में कई बड़े व्यापारियों और अधिकारियों की भी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

पढ़ें- अयोध्या पर विवादित बयान देकर घिरे ओली, महंत नरेंद्र गिरि बोले- माफी मांगें

बताया जा रहा है कि दोनों ही बीजेपी नेता कई दिनों से आइसोलेशन में थे. लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इनके परिजनों को भी क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रही है.

हल्द्वानी: कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप गया.

इन दोनों नेताओं के संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का आज जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है.

जानकारी के मुताबिक, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और एक होटल स्वामी के संपर्क में आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों नेताओं की जांच कराई थी. जिसके बाद दोनों नेताओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, नैनीताल जनपद में कई बड़े व्यापारियों और अधिकारियों की भी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

पढ़ें- अयोध्या पर विवादित बयान देकर घिरे ओली, महंत नरेंद्र गिरि बोले- माफी मांगें

बताया जा रहा है कि दोनों ही बीजेपी नेता कई दिनों से आइसोलेशन में थे. लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इनके परिजनों को भी क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.