हल्द्वानी: उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर है. गुरुवार को वे हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 6 फरवरी से वह गढ़वाल का दौरा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका पहला कार्यक्रम होगा. साथ ही पांच फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने की भी उम्मीद है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक बूथ में 20 कार्यकर्ताओं के घर जाकर पार्टी के बड़े पदाधिकारी और नेता से रायशुमारी करेंगे. उनका यह कार्यक्रम करीब 60 विधानसभाओं में किया जाएगा.
पढ़ें- बजट 2020: महिला कांग्रेस का सरकार पर निशाना, महंगाई से निजात दिलाने की मांग
राज्य सरकार में खाली पड़े तीन कैबिनेट पद भरे जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि ये उनकी निजी राय है कि अब मंत्रिमंडल के पद भरने में देरी नहीं होनी चाहिए. वैसे ही सरकार के दो साल और बचे हैं. लिहाजा, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सरकार को मंत्री पद भर देने चाहिए. हालांकि, मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए 4 फरवरी को नेतृत्व देहरादून आ रहा है. इसके बाद पांच फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की जाएगी.