हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, बीजेपी से मोहन सिंह बिष्ट मैदान में हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी है. लिहाजा, इस सीट पर हर हाल में चुनाव जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने पूरा दम लगा रखा है. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट विधानसभा सीट में अपना प्रचार छोड़, यहां बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के प्रचार में पहुंचे हैं. चुफाल यहां मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट के प्रचार में पहुंचे. जहां उन्होंने बिंदुखत्ता में मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में वोट मांगे और जनसंपर्क अभियान भी चलाया. इस दौरान बिशन सिंह चुफाल ने राज्य सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए लोगों से मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि मोहन सिंह बिष्ट को लालकुआं विधानसभा सीट से भारी समर्थन मिल रहा है और वो यहां से जीतकर बीजेपी के विधायक बनेंगे. राज्य में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर चुफाल ने कहा कि हरीश रावत धारचूला, हरिद्वार, किच्छा से चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अब लालकुआं आए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'
हरीश रावत बलि का बकराः चुफाल का कहना है कि हरीश रावत कोई नया चेहरा नहीं हैं. हरीश रावत एक घिसा पिटा मोहरा हैं. अगर उनको चुनाव जीतना था तो जहां से वो चुनाव हारे थे, वहीं से ही लड़ते. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरीश रावत को लालकुआं से चुनाव लड़ा कर उनकी पार्टी ने केवल उनको बलि का बकरा बनाया है.