हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के परिवार की दबंगई से लोग परेशान हैं. परेशान लोगों ने आज लालकुआं में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा महिला पुलिसकर्मी को लालकुआं थाने से ट्रांसफर करने और परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बिंदुखत्ता गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि लालकुआं कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के परिवार वाले पुलिस की रौब दिखाकर आसपास के लोगों के साथ मारपीट करते हैं. साथ ही वे सभी को दबंगई दिखाते हैं. परिवार की शिकायत थाने में दर्ज कराने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है. जिसके कारण सभी को मजबूरन पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
पढ़ें- नाली निर्माण में अनियमितता पर मेयर का चढ़ा पारा, सख्त कार्रवाई की कही बात
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इससे पहले उन्होंने विधायक नवीन दुमका को भी इस मामले में ज्ञापन दिया था. मगर तब भी पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.