रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन को कल सुबह यानी 15 अक्टूबर 6 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. कल से बिजरानी जोन के जंगलों और वन्यजीवों का पर्यटक दीदार कर सकेंगे.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि हमारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी गेस्ट हाउस में पूरा स्टाफ भेज दिया गया है. क्षतिग्रस्त रास्तों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. सुबह से डे विजिट व नाइट स्टे के लिए पर्यटक इस जोन में जा सकेंगे. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन बिजरानी गेट पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सुबह 6 बजे कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस गेट में पर्यटकों की जिप्सियों को रवाना किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिजरानी जोन को कल सुबह खोले जाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल सुबह 6 बजे इस जोन में 30 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी. वहीं, दूसरी पाली में दोपहर में भी 30 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट का ढिकाला जोन 15 नवंबर से रात्रि विश्राम व डे विजिट के लिए पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
पढ़ें- दून में संदिग्धों पर एक्शन के लिए महाअभियान, 6 घंटे में खंगाले 500 घर
बता दें, मॉनसून सीजन में इस जोन में पर्यटन गतिविधियां तीन महीने के लिए बंद कर दी जाती है, जिसमें हर साल इस जोन को 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. बिजरानी जोन कॉर्बेट पार्क के प्रमुख गेटों में से एक है. अब इस जोन में पर्यटक अगले 6 माह तक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. इसको खोलने को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही कल से बिजरानी और झिरना में रात्रि विश्राम सुविधा भी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी.