ETV Bharat / state

औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पर RTI से बड़ा खुलासा, पालिका ने खर्चे सिर्फ ₹ 9,39,600 - Nagar Palika Parishad Joshimath

बीते साल औली में बड़े व्यवसायी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी हुई थी. गुप्ता बंधुओं ने नगर पालिका परिषद जोशीमठ को सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ₹ 22,73,600 दिये थे. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि सफाई व्यवस्था में जोशीमठ नगर पालिका परिषद ने सिर्फ 9,39,600 रुपये ही खर्च किए हैं.

marriage-of-the-gupta-brothers
गुप्ता बंधुओं की औली में हुई शादी पर RTI से बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:39 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी कौन भूल सकता है. आज इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार औली में हुई इस शादी की सफाई व्यवस्था में नगर पालिका परिषद ने सिर्फ ₹ 9,39,600 खर्च किए. जबकि गुप्ता बंधुओं ने इसके लिए 22,73,600 रुपये नगर पालिका परिषद को दिये थे.

बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पिछले साल उत्तराखंड के औली (जोशीमठ) में हुई थी. इस शादी में गुप्ता बंधुओं ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. शादी में देशी-विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे. यहां मेहमानों के लाने और ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर भी लगाए गए थे. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की हुई शादी में नगर पालिका परिषद जोशीमठ को सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 22,73,600 रुपये गुप्ता बंधुओं ने दिये थे. शादी समारोह के बाद सफाई व्यवस्था में जोशीमठ नगर पालिका परिषद ने ₹ 9,39,600 खर्च किए हैं. बाकी पैसों का क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है.

औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की हुई शादी पर RTI से बड़ा खुलासा

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह समारोह स्थल औली से कुल 326 कुंतल कूड़े का निस्तारण नगर पालिका परिषद ने किया. इसमें 154 कुंतल अजैविक कूड़ा जबकि 172 कुंतल जैविक कूड़ा एकत्रित किया गया था.

पढ़ें- लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने कहा है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में हुई शादी को लेकर राज्य सरकार से कई बिंदुओं पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी, लेकिन कई बिंदुओं पर जानकारी नहीं दी गई है. हेमंत गोनिया का कहना है कि इस तरह के शादी समारोह उत्तराखंड में किए जाने से यहां का पर्यावरण दूषित होगा. सरकार को आमदनी कम और पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान ज्यादा हो रहा है. लिहाजा सरकार को चाहिए कि इस तरह के शादी समारोह पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

बता दें कि चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी 18 से 22 जून 2019 को औली में हुई थी. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के अलावा योग गुरू बाबा रामदेव, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ कपूर और कई राजनेता भी यहां पहुंचे थे. देश भर में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के चर्चे थे. ये चर्चे कुछ तो गुप्ता बंधुओं के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से दोस्ती के कारण रहे और कुछ इस शादी के खर्चों को लेकर. इस शादी समारोह में लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किये गये थे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी कौन भूल सकता है. आज इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार औली में हुई इस शादी की सफाई व्यवस्था में नगर पालिका परिषद ने सिर्फ ₹ 9,39,600 खर्च किए. जबकि गुप्ता बंधुओं ने इसके लिए 22,73,600 रुपये नगर पालिका परिषद को दिये थे.

बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पिछले साल उत्तराखंड के औली (जोशीमठ) में हुई थी. इस शादी में गुप्ता बंधुओं ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. शादी में देशी-विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे. यहां मेहमानों के लाने और ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर भी लगाए गए थे. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की हुई शादी में नगर पालिका परिषद जोशीमठ को सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 22,73,600 रुपये गुप्ता बंधुओं ने दिये थे. शादी समारोह के बाद सफाई व्यवस्था में जोशीमठ नगर पालिका परिषद ने ₹ 9,39,600 खर्च किए हैं. बाकी पैसों का क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है.

औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की हुई शादी पर RTI से बड़ा खुलासा

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह समारोह स्थल औली से कुल 326 कुंतल कूड़े का निस्तारण नगर पालिका परिषद ने किया. इसमें 154 कुंतल अजैविक कूड़ा जबकि 172 कुंतल जैविक कूड़ा एकत्रित किया गया था.

पढ़ें- लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने कहा है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में हुई शादी को लेकर राज्य सरकार से कई बिंदुओं पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी, लेकिन कई बिंदुओं पर जानकारी नहीं दी गई है. हेमंत गोनिया का कहना है कि इस तरह के शादी समारोह उत्तराखंड में किए जाने से यहां का पर्यावरण दूषित होगा. सरकार को आमदनी कम और पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान ज्यादा हो रहा है. लिहाजा सरकार को चाहिए कि इस तरह के शादी समारोह पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

बता दें कि चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी 18 से 22 जून 2019 को औली में हुई थी. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के अलावा योग गुरू बाबा रामदेव, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ कपूर और कई राजनेता भी यहां पहुंचे थे. देश भर में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के चर्चे थे. ये चर्चे कुछ तो गुप्ता बंधुओं के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से दोस्ती के कारण रहे और कुछ इस शादी के खर्चों को लेकर. इस शादी समारोह में लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किये गये थे.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.