ETV Bharat / state

कालाढूंगी में समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन, 40 लाख का जुर्माना लगाकर एक ट्रक सीज - हल्द्वानी अवैध खनन न्यूज

कालाढूंगी क्षेत्र में जिला प्रशासन और खनन विभाग ने समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो खेत मालिकों के खिलाफ 40 लाख का जुर्माना लगाया और एक ट्रक को सीज किया.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : May 31, 2022, 1:16 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन विभाग और जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है. कालाढूंगी क्षेत्र में समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन की सूचना पाकर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने छापामारी की. इस कार्रवाई में दो खेत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों के खिलाफ 40 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और मौके से एक ट्रक को भी सीज किया है.

खनन उपनिदेशक राजपाल लेखा ने बताया कि कालाढूंगी क्षेत्र के बैलपड़ाव में खेत धारक गुरविंदर सिंह और रविंद्र बोरा पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा खेत के समतलीकरण परमिशन के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था. मौके पर अवैध खनन कार्य में लिप्त एक ट्रक को भी सीज किया है.
पढ़ें- देहरादून: हेली सेवा के नाम पर 48 हजार की ठगी, FIR दर्ज

इन दिनों नैनीताल जनपद में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर में अवैध खनन को लेकर चार बड़ी कार्रवाई की गई हैं. इस दौरान दो करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है, जबकि एक दर्जन गाड़ियों को सीज किया गया है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन विभाग और जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है. कालाढूंगी क्षेत्र में समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन की सूचना पाकर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने छापामारी की. इस कार्रवाई में दो खेत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों के खिलाफ 40 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और मौके से एक ट्रक को भी सीज किया है.

खनन उपनिदेशक राजपाल लेखा ने बताया कि कालाढूंगी क्षेत्र के बैलपड़ाव में खेत धारक गुरविंदर सिंह और रविंद्र बोरा पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा खेत के समतलीकरण परमिशन के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था. मौके पर अवैध खनन कार्य में लिप्त एक ट्रक को भी सीज किया है.
पढ़ें- देहरादून: हेली सेवा के नाम पर 48 हजार की ठगी, FIR दर्ज

इन दिनों नैनीताल जनपद में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर में अवैध खनन को लेकर चार बड़ी कार्रवाई की गई हैं. इस दौरान दो करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है, जबकि एक दर्जन गाड़ियों को सीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.