हल्द्वानी: भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट कटवा बताते हुए कहा कि आप का काम केवल वोट काटने का है.
दिल्ली से सांसद और जाने-माने भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां 25 एकड़ कॉलोनी में पूर्वांचल समाज के वोटरों को साधने के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. जहां मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2 दिन के उत्तराखंड दौरे में उन्होंने देखा कि यहां की जनता को भाजपा से काफी लगाव है. यहां की जनता फिर से भाजपा की सरकार को लाना चाहती है. ऐसे में मोदी और धामी की फिर से उत्तराखंड में सरकार बनने जा रही है.
इस दौरान मनोज तिवारी ने कांग्रेस और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को उनके पार्टी के लोगों ने ही उनको अलग थलग छोड़ दिया है. हरीश रावत अपने ही पार्टी में दंश झेल रहे हैं और सभी को पता है कांग्रेस इस समय डूबता हुआ जहाज है. कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी न्यायपालिका और चुनाव आयोग को बेईमान कह रहे हैं. ऐसे में देखा जा सकता है कि कांग्रेस किस तरह से बौखलाई हुई है.
पढ़ें: सहसपुर में कांग्रेस की रैली में लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे? पढ़ें पूरी खबर
वहीं, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की मजबूती से लड़ने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल वोट काटने का काम करती हैं. जिस तरह से दिल्ली के हालात खराब है, सबसे प्रदूषण वाला शहर दिल्ली बन गया है, जबकि जमुना नदी भी पूरी तरह से गंदी हो गई है. दिल्ली में लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है. सबसे ज्यादा दिल्ली में बाहर के घुसपैठिए रह रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी का भंडाफोड़ हो चुका है. अब आम आदमी पार्टी की कांठ की हांडी कहीं भी नहीं चढ़ने वाली है.