हल्द्वानी: भीमताल विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण इलाके में भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई के लिए विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम से गुहार लगाई है. वहीं, बारिश के कारण किसानों को भी खासा नुकसान हुआ है. साथ ही भूस्खलन के कारण किसानों की कई हेक्टेयर भूमि भी बह गई है. नुकसान की भरपाई के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम से गुहार लगाई है.
लगातार बारिश के कारण जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के खेत में लगे सेब, नाशपाती के अलावा आलू और गोभी की फसल भी भारी मात्रा में बर्बाद हो गई है. वहीं, भूस्खलन के चलते किसानों की कई हेक्टेयर भूमि भी बह गई है, जिसकी भरपाई के लिए भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा में 9 करोड़ 84 लाख रुपये का हुआ नुकसान, निरीक्षण कर लौटी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि पहाड़ के किसानों की जीविका का जरिया उनकी फल पट्टी है, लेकिन तेज बारिश के चलते उनकी ये फल पट्टी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों के आगे आर्थिक संकट गहरा गया है. इसके लिए सीएम रावत को कदम बढ़ाकर किसानों की मदद करनी चाहिए.
साथ ही विधायक ने बताया कि सीएम रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम रावत से उनके क्षेत्र में डीएम, कृषि विभाग और उद्यान विभाग को भेजकर किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवाने की बात कही. साथ ही मुआवजा का आंकलन करवाकर मुआवजा देने की मांग की है.