ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने लिंक रोड का किया उद्घाटन, कहा- सड़कों का बिछाया जाएगा जाल

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने 52 लाख की लागत से हल्द्वानी-कालाढूंगी लिंक मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि शहरी विकास योजना के तहत हल्द्वानी में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.

haldwani news
बंशीधर भगत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:33 PM IST

हल्द्वानीः शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में बरेली-कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली लिंक मार्ग का उद्घाटन किया. करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण होने से हल्द्वानी से कालाढूंगी जाने वाले लोगों को राहत मिलेगा. इस दौरान बंशीधर भगत ने बताया कि करीब 52 लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क को जिला योजना के माध्यम से बनाया गया है. सड़क के निर्माण के बाद लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी.

लिंक रोड का उद्घाटन.

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि बीते कई सालों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में था. जिला योजना के माध्यम से बनाए गए सड़क को चौड़ीकरण के साथ-साथ उच्च क्वालिटी से बनाया गया है. जिससे सड़क ज्यादा दिनों तक टिक सके. साथ ही कहा कि जन भावनाओं और जरूरत को देखते हुए हर सड़क को बेहतर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहरी विकास योजना के तहत हल्द्वानी में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. चुनाव से पहले करीब 200 करोड़ की लागत से प्रदेश में कई सड़कों का निर्माण की जानी है. उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार बेहतर काम कर रही है और आने वाले चुनाव में बीजेपी की फिर से सरकार बनने जा रही है.

हल्द्वानीः शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में बरेली-कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली लिंक मार्ग का उद्घाटन किया. करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण होने से हल्द्वानी से कालाढूंगी जाने वाले लोगों को राहत मिलेगा. इस दौरान बंशीधर भगत ने बताया कि करीब 52 लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क को जिला योजना के माध्यम से बनाया गया है. सड़क के निर्माण के बाद लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी.

लिंक रोड का उद्घाटन.

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि बीते कई सालों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में था. जिला योजना के माध्यम से बनाए गए सड़क को चौड़ीकरण के साथ-साथ उच्च क्वालिटी से बनाया गया है. जिससे सड़क ज्यादा दिनों तक टिक सके. साथ ही कहा कि जन भावनाओं और जरूरत को देखते हुए हर सड़क को बेहतर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहरी विकास योजना के तहत हल्द्वानी में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. चुनाव से पहले करीब 200 करोड़ की लागत से प्रदेश में कई सड़कों का निर्माण की जानी है. उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार बेहतर काम कर रही है और आने वाले चुनाव में बीजेपी की फिर से सरकार बनने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.