रामनगर: नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में स्थित बन्नाखेड़ा रोड के दिन बहुरने वाले हैं. सालों से बदहाल पड़ी सात किलोमीटर लंबी बैलपड़ाव-बन्नाखेड़ा रोड जल्द ही गड्ढा मुक्त होने वाली है. इसकी जानकारी खुद कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दी.
चुनावी साल में सरकार का पूरा फोक्स विकास योजनाओं पर है. चुनाव नजदीक है तो सालों से बदहाल पड़ी सड़कों को भी सवारने की तैयारी की जा रही है. उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य को केंद्र से करीब 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. इसमें से करीब 100 करोड़ रुपए कालाढूंगी विधानसभा के लिए हैं.
पढ़ें- श्रीनगर: तोताघाटी में देखते-देखते पहाड़ी से गिरने लगे बोल्डर, संभलकर करें यात्रा
कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि सालों से बदहाल पड़ी बैलपड़ाव-बन्नाखेड़ा रोड अब जल्द ही गड्ढा मुक्त हो जाएगी. उन्होंने इस सड़क के कायाकल्प के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत कराई जाएगी.
वहीं अब बैलपड़ाव-बन्नाखेड़ा रोड के लिए 20 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है. इस रोड को भारत सरकार के पैसे से बनवाया जा रहा है. ये सड़क कॉर्बेट के रामनगर से होते हुए गूलरभोज डैम तक जाती है. सड़क की बदहाल स्थिति होने के वजह से यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते थे.