ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली युवक की जान, अस्पताल जाने के दौरान बीच सड़क पर हुई मौत - मसूरी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली युवक की जान

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते विकासखण्ड जौनपुर की सकलाना पट्टी में युवक की मौत हो गई है.

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली युवक की जान
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली युवक की जान
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:03 PM IST

मसूरी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते विकासखण्ड जौनपुर की सकलाना पट्टी के ग्राम पंचायत कुंड के पक्या गांव वासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सुक्खा सिंह को अपनी जान सड़क पर गंवानी पड़ी. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक राजेन्द्र की तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते सुबह ही सकलाना क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों पहुंचा.

सत्यों में दर्द निवारक इंजेक्शन के बाद फर्श पर लेटे राजेन्द्र को इलाज की व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उसे देहरादून जाने की सलाह दी गई. अस्पताल से दर्द में कहराते हुए राजेन्द्र लगभग एक किलोमीटर भी न चल पाया और चौकल्या के समीप उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विरोध

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों में लचर स्वास्थ्य सेवाओं और शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. सकलाना क्षेत्र की आबादी लगभग 20 हजार की है, यहां 23 ग्राम पंचायत व लगभग 40 राजस्व ग्रामों व तोकों में लोग निवासरत हैं. लेकिन, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में असमय लोगों काल का ग्रास बनना पड़ता है.

मसूरी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते विकासखण्ड जौनपुर की सकलाना पट्टी के ग्राम पंचायत कुंड के पक्या गांव वासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सुक्खा सिंह को अपनी जान सड़क पर गंवानी पड़ी. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक राजेन्द्र की तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते सुबह ही सकलाना क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों पहुंचा.

सत्यों में दर्द निवारक इंजेक्शन के बाद फर्श पर लेटे राजेन्द्र को इलाज की व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उसे देहरादून जाने की सलाह दी गई. अस्पताल से दर्द में कहराते हुए राजेन्द्र लगभग एक किलोमीटर भी न चल पाया और चौकल्या के समीप उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विरोध

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों में लचर स्वास्थ्य सेवाओं और शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. सकलाना क्षेत्र की आबादी लगभग 20 हजार की है, यहां 23 ग्राम पंचायत व लगभग 40 राजस्व ग्रामों व तोकों में लोग निवासरत हैं. लेकिन, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में असमय लोगों काल का ग्रास बनना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.