ETV Bharat / state

आज पंचतत्व में विलीन होंगे बचदा, अंतिम संस्कार में CM तीरथ होंगे शामिल

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का आज हल्द्वानी के रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका शनिवार रात को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था.

bachi singh rawat
बची सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 3:55 PM IST

हल्द्वानीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अटल सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट लाया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत कई दिग्गज बची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और श्रद्धांजलि देंगे.

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचेंगे और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का हेलीकॉप्टर गौलापार स्थित हेलो ड्रम में उतरेगा. मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर 2 बजे हल्द्वानी में उनके आवास पर लाया जाएगा. 3 बजे रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड

बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का रविवार रात को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शनिवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. इलाज के दौरान रविवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया. बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. बची सिंह रावत 4 बार सांसद रहे थे. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे.

हल्द्वानीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अटल सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट लाया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत कई दिग्गज बची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और श्रद्धांजलि देंगे.

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचेंगे और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का हेलीकॉप्टर गौलापार स्थित हेलो ड्रम में उतरेगा. मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर 2 बजे हल्द्वानी में उनके आवास पर लाया जाएगा. 3 बजे रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड

बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का रविवार रात को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शनिवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. इलाज के दौरान रविवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया. बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. बची सिंह रावत 4 बार सांसद रहे थे. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे.

Last Updated : Apr 19, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.