हल्द्वानी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट से चार बार सांसद रहे बच्ची सिंहरावत पार्टी के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार में उतर गये हैं. बच्ची सिंह ने कहा कि पार्टी में बुजुर्गों को कोई पद भले न दिया जाए, लेकिन उन्हें सम्मान जरूर देना चाहिए. साथ ही हरीश रावत पर भी उन्होंने निशाना साधा.
पढ़ें-जेल में बंद कैदी भी कर सकेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने तय की गाइडलाइन
बच्ची सिंह रावत ने कहा कि पार्टी द्वारा वरिष्ठ और बुजुर्ग नेताओं को उनकी योग्यता और अनुभव के अनुसार सम्मान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस उम्र में वरिष्ठ और बुजुर्ग नेताओं की अपेक्षा होती है कि उनसे राय ली जाए, साथ ही बैठकों में भी उनको बुलाया जाए. चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी पहले की तरह प्रदेश में बीजेपी पांचों लोकसभा सीटें जीतने वाली है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से नैनीताल प्रत्याशी हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हरीश रावत को उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि वे तीन बार हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है और तीनों बार हरीश रावत को उन्होंने हराया है. बच्ची सिंह रावत कहते हैं कि हरीश रावत विपरीत परिस्थितियों में खड़े हुए हैं. कांग्रेस की हालत दयनीय है तो हरीश रावत की स्थिती कैसे मजबूत होगी.