नैनीताल: चीन से फैला कोरोना वायरस आज केवल चीन ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. आज इस वायरस की वजह से पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सभी क्षेत्रों पर असर पड़ा है. देश में चिंता का कारण बना करोना वायरस का असर अब नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ने लगा है. नैनीताल का चिड़ियाघर और बाबा नीम करोली धाम को कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
चिड़ियाघर में टिकट काउंटर के कर्मचारी कुंदन सिंह ने बताया कि मार्च महीने में करीब 250 से लेकर 300 पर्यटक रोजाना चिड़ियाघर आते थे, जिससे चिड़ियाघर प्रबंधन को करीब 25 हजार का राजस्व मिलता था, लेकिन अब चिड़ियाघर में सन्नाटा पसरा हुआ है. नैनीताल के ऐतिहासिक मंदिर बाबा नीम करोली महाराज के धाम पर भी कोरोना वायरस का काला साया पड़ने लगा है. जिसकी वजह से मंदिर प्रबंधन ने 31 मार्च तक यहां आने वाले भक्तों के लिए कपाट बंद कर दिया गया है. मंदिर और चिड़ियाघर के गेट पर नोटिस चसपा किए गए हैं और यहां आने वाले पर्यटकों और भक्तों को सूचना दे दी गयी है.
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस: देहरादून के केमिस्ट शॉप में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की किल्लत
देश में आज कोरोना वायरस की इतनी दहशत है कि नैनीताल के जाने-माने शेरवुड कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर नोटिस चस्पा कर स्कूल परिसर में आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हालांकि, सरकार के आदेश को देखते हुए अभी कॉलेज बंद है, फिर भी कॉलेज प्रबंधन सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज कैंपस में रह रहे स्कूल के कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों के लिए यह आदेश जारी किया है.