ETV Bharat / state

Padmini Ekadashi 2023: आज पद्मिनी एकादशी पर 19 साल बाद बन रहा खास योग, जानिए महत्व और पूजा विधि - Special yoga on Padmini Ekadashi

Padmini Ekadashi आज पूरे देश में पद्मिनी एकादशी मनाई जा रही है. पद्मिनी एकादशी पर इस बार खास योग बन रहा है. जो लोगों के लिए खास पुण्यदायी बताया जा रहा है. इसलिए पद्मिनी एकादशी पर ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूजा-अर्चना करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:30 AM IST

पद्मिनी एकादशी पर बन रहा खास योग

हल्द्वानी: अधिक मास में आने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. इस बार श्रावण अधिकमास होने के चलते पद्मिनी एकादशी अत्यधिक पुण्यदायी बन गई है. ज्योतिष के अनुसार 19 वर्ष बाद ऐसा योग बन रहा है, जो काफी फलदायी माना जा रहा है.

Padmini Ekadashi
पद्मिनी एकादशी पर सच्चे मन से करें उपासना

पद्मिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई दिन शनिवार यानी आज पड़ रही है. वैसे तो साल में कुल 24 एकादशियां होती हैं. लेकिन अधिक मास में एकादशियों की संख्या बढ़ जाती हैं. इस बार अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशी होंगी. एकादशी तिथि 29 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी ऐसे में पद्मिनी एकादशी व्रत आज 29 जुलाई को रखा जाएगा. पद्मिनी एकादशी व्रत के मौके पर ब्रह्म और इंद्र योग बन रहा है.

Padmini Ekadashi
पद्मिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

पढ़ें-शिव की बारात में ऐसे नाचे हनुमान कि सब कुछ भूले !, कीजिए बजरंग बली के दक्षिण मुखी दर्शन

पद्मिनी एकादशी पर ऐसे करें उपासना: पद्मिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करके व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु और शिव की उपासना करें.रात में चार पहर की पूजा करें.निर्धनों को अन्न या वस्त्र का दान करें.पद्मिनी एकादशी पर मन में श्रद्धा भाव रख विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करें.पद्मिनी एकादशी पर रात के समय पूजा का विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं, भगवद्गीता का पाठ करें.

मनोकामनाएं होंगी पूरी: सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और सभी संकट और पापों से मुक्ति मिलेगी. एकादशी व्रत के दौरान भोजन का त्याग करना चाहिए, यद्यपि फलाहार ले सकते हैं, परन्तु अन्न अथवा नमक ग्रहण करने से व्रत खंडित हो जाता है. ब्रह्मचर्य में रहे और सात्विक जीवनशैली का पालन करना चाहिए.

पद्मिनी एकादशी पर बन रहा खास योग

हल्द्वानी: अधिक मास में आने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. इस बार श्रावण अधिकमास होने के चलते पद्मिनी एकादशी अत्यधिक पुण्यदायी बन गई है. ज्योतिष के अनुसार 19 वर्ष बाद ऐसा योग बन रहा है, जो काफी फलदायी माना जा रहा है.

Padmini Ekadashi
पद्मिनी एकादशी पर सच्चे मन से करें उपासना

पद्मिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई दिन शनिवार यानी आज पड़ रही है. वैसे तो साल में कुल 24 एकादशियां होती हैं. लेकिन अधिक मास में एकादशियों की संख्या बढ़ जाती हैं. इस बार अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशी होंगी. एकादशी तिथि 29 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी ऐसे में पद्मिनी एकादशी व्रत आज 29 जुलाई को रखा जाएगा. पद्मिनी एकादशी व्रत के मौके पर ब्रह्म और इंद्र योग बन रहा है.

Padmini Ekadashi
पद्मिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

पढ़ें-शिव की बारात में ऐसे नाचे हनुमान कि सब कुछ भूले !, कीजिए बजरंग बली के दक्षिण मुखी दर्शन

पद्मिनी एकादशी पर ऐसे करें उपासना: पद्मिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करके व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु और शिव की उपासना करें.रात में चार पहर की पूजा करें.निर्धनों को अन्न या वस्त्र का दान करें.पद्मिनी एकादशी पर मन में श्रद्धा भाव रख विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करें.पद्मिनी एकादशी पर रात के समय पूजा का विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं, भगवद्गीता का पाठ करें.

मनोकामनाएं होंगी पूरी: सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और सभी संकट और पापों से मुक्ति मिलेगी. एकादशी व्रत के दौरान भोजन का त्याग करना चाहिए, यद्यपि फलाहार ले सकते हैं, परन्तु अन्न अथवा नमक ग्रहण करने से व्रत खंडित हो जाता है. ब्रह्मचर्य में रहे और सात्विक जीवनशैली का पालन करना चाहिए.

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.