हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि पड़ोसी ने घर में घुसकर पहले उसके कमरे का बल्ब निकाला और फिर अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- हल्द्वानी: चरस तस्करी के मामले में एक महिला समेत दो लोग गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक पड़ोस में रहने वाला युवक शुक्रवार शाम को अचानक उसके कमरे में घुस आया. तभी आरोपी ने होल्डर से बल्ब निकाला और जबरदस्ती की कोशिश की. महिला ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाया तो बगल के कमरे में उसी बेटी को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.
इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.