हल्द्वानी: धोखाधड़ी कर करोड़पति बनने का सपना देख रहे एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी है. पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश आगरा का रहने वाला है जो हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों के एटीएम में पहुंच अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का काम कर रहा था. बैंक कर्मियों की नजर से युवक नहीं बच पाया. ₹117,500 की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीएनबी शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई थी शिकायत: शहर के मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रबंधक प्रीति जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मुखानी स्थित एटीएम से कुछ खाता धारकों से धोखाधड़ी कर पैसे निकाले गए हैं. पुलिस में दी शिकायत में बैंक प्रबंधक ने कहा था कि 14 और 21 जनवरी को दो बार ट्रांजैक्शन के माध्यम से एटीएम से ₹117,500 की नकदी निकाली गई थी.
सीसीटीवी ने किया भंडाफोड़: थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि बैंक प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जब बैंक के सीसीटीवी की जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुछ युवक बैंक के एटीएम में पहुंचकर ट्रांजैक्शन करके एटीएम से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से निवासी थाना ताजगंज आगरा उत्तर प्रदेश निवासी अभियुक्त फरमान पुत्र इरशाद को गिरफ्तार किया है. फरमान बैंक एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एटीएम से छेड़खानी करने की घटना को अंजाम देता था. आरोपी अपने एटीएम कार्ड से पैसे तो निकाल लेते थे, लेकिन पैसे नहीं मिलने की शिकायत बैंक और टोल फ्री नंबर को करते थे. लेकिन जब एटीएम में जमा किए गए पैसे का मिलान होता था तो कैश में अंतर आने पर शक हुआ. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
अपराध करने का ये था तरीका: अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में जाता था. एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिए प्रोसेस करता था. जैसे ही एटीएम मशीन से पैसे बाहर आते तो वह खींच कर उन्हें निकाल लेता था. फिर एटीएम मशीन की पावर ऑफ कर देता था. जिससे प्रोसेस मशीन में पूर्ण तरीके से नहीं हो पाती थी.
इसके बाद अभियुक्त व उसके अन्य साथी संबंधित बैंक में शिकायत दर्ज कराते हैं कि हमारे खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन हमें पैसे नहीं मिले नहीं. इस तरह वो बैंक से दोबारा पैसे प्राप्त कर लेते थे. इस प्रकार वह बैंक के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Fight in Haldwani Jail: पूड़ी सब्जी नहीं मिली तो कैदी ने सुरक्षाकर्मी को पीटा, जेल में चले लात घूंसे
जेल भेजा गया आरोपी फरमान: पूछताछ में पता चला कि आरोपी मास्टरमाइंड फरमान के साथ उसके अन्य साथी भी हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस आरोपी फरमान से पूछताछ कर रही है कि इस तरह के घटनाओं को उसने कहां-कहां अंजाम दिया है. आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करोड़पति बनना चाहता था. इसलिए वह इस तरह की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने का काम करता था.