हल्द्वानी: आशुतोष पंत को पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया है. आज वे अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं. वर्तमान में आशुतोष पंत जोधपुर डीआरएम पद पर सेवा दे रहे थे. 29 साल की सेवा में उन्होंने कई सम्मान व पुरस्कार हासिल कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
बता दें कि हल्द्वानी निवाली आशुतोष पंत ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शहर के निर्मला कॉन्वेंट व नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर से की. वहीं इंजीनियर की डिग्री प्रतिष्ठित संस्थान बिट्स पिलानी से 1989 में इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन में सफलता हासिल की.
पढ़ें-देहरादूनःसाल 2021-22 के बजट को लेकर तैयारी शुरू, विभागों से मांगे प्रस्ताव
1991 में रेलवे विभाग की नौकरी ज्वाइन कर कई सम्मान व पुस्कार हासिल कर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. इससे पहले वे उत्तर रेलवे में एडीआरएम फिरोजपुर, सतर्कता विजिलेंस गोरखपुर, पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सीनियर डीईई पदों पर रहे चुके हैं. वर्ष 2016 में उन्हें रेल मंत्री राजभाषा सम्मान भी मिल चुका है.
वहीं, आशुतोष पंत की पत्नी रश्मि पंत नैनीताल जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात है. उनकी पत्नी ने बताया की उनके पति बतौर डीआरएम इज्जत नगर मंडल में आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे.