ETV Bharat / state

सेना के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, इलाज के दौरान हुआ निधन - Ranibagh Chitrashila Ghat

Death Army Soldier in Haldwani 13 महर रेजीमेंट में तैनात जवान दीप चंद्र मेलकानी का इलाज के निधन हो गया.दीप चंद्र मेलकानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिक लीव पर घर आए थे. जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. वहीं जवान दीप चंद्र मेलकानी को रानीबाग चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:27 PM IST

सेना के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

हल्द्वानी: सेना में तैनात जवान का इलाज के दौरान निधन को गया. जिसके बाद जवान को आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात जवान दीप चंद्र मेलकानी सिक्किम में तैनात थे. दीप चंद्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते जवान छुट्टी पर अपने घर हल्द्वानी आया था, जहां इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया. जवान का अंतिम संस्कार सेना के अधिकारियों के मौजूदगी में किया गया.

जवान का मंगलवार शाम निधन हुआ था. जिसके बाद बुधवार को सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग के चित्रशिला शीला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जवान के निधन के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जवान को सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले जाया गया. जहां जवान को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी. दीप चंद्र मेलकानी अपने पीछे पत्नी सुशीला मेलकानी व 12 वर्षीय बेटे नमन व 7 वर्षीय बेटी काव्या को छोड़ गए हैं.
पढ़ें-रामनगर के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, ट्रेन हादसे में हुआ था निधन

मूलरूप से ग्राम शैलाने पहाड़ पानी स्वर्गीय मथुरा दत्त पत्नी कलावती देवी के छोटे बेटे दीप चंद्र मेलकानी साल 2003 मे सेना मे भर्ती हुए थे. वर्ष 2014 मे उनकी शादी सुशीला देवी से संपन्न हुई. साल 2016 मे हल्द्वानी मे आवास बनाया, जहां वो परिवार के साथ रहते थे. दीप चंद्र मेलकानी का 11 साल का बेटा नमन और 7 साल की बेटी काव्या है. दीप चंद्र मेलकानी स्वास्थ्य खराब होने के चलते वर्तमान में 6 सप्ताह के लिए सिक लीव मे थे और 15 नवंबर को जॉइनिंग करनी थी, लेकिन बीते दिन उनका निधन हो गया.

सेना के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

हल्द्वानी: सेना में तैनात जवान का इलाज के दौरान निधन को गया. जिसके बाद जवान को आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात जवान दीप चंद्र मेलकानी सिक्किम में तैनात थे. दीप चंद्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते जवान छुट्टी पर अपने घर हल्द्वानी आया था, जहां इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया. जवान का अंतिम संस्कार सेना के अधिकारियों के मौजूदगी में किया गया.

जवान का मंगलवार शाम निधन हुआ था. जिसके बाद बुधवार को सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग के चित्रशिला शीला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जवान के निधन के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जवान को सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले जाया गया. जहां जवान को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी. दीप चंद्र मेलकानी अपने पीछे पत्नी सुशीला मेलकानी व 12 वर्षीय बेटे नमन व 7 वर्षीय बेटी काव्या को छोड़ गए हैं.
पढ़ें-रामनगर के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, ट्रेन हादसे में हुआ था निधन

मूलरूप से ग्राम शैलाने पहाड़ पानी स्वर्गीय मथुरा दत्त पत्नी कलावती देवी के छोटे बेटे दीप चंद्र मेलकानी साल 2003 मे सेना मे भर्ती हुए थे. वर्ष 2014 मे उनकी शादी सुशीला देवी से संपन्न हुई. साल 2016 मे हल्द्वानी मे आवास बनाया, जहां वो परिवार के साथ रहते थे. दीप चंद्र मेलकानी का 11 साल का बेटा नमन और 7 साल की बेटी काव्या है. दीप चंद्र मेलकानी स्वास्थ्य खराब होने के चलते वर्तमान में 6 सप्ताह के लिए सिक लीव मे थे और 15 नवंबर को जॉइनिंग करनी थी, लेकिन बीते दिन उनका निधन हो गया.

Last Updated : Nov 15, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.