नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थान्तरण किया है. इस स्थान्तरण आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संगल को पदोन्नति दी गई है. अनुज कुमार अब रजिस्ट्रार जनरल बनाये गये हैं. रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती का भी प्रमोशन हुआ है. विवेक अब हाईकोर्ट के जज बन गए हैं.
ये अधिवक्ता भी बने जज: हाईकोर्ट के वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक लक्सर हरिद्वार के अपर जिला जज शंकर राज को पदोन्नति देकर पिथौरागढ़ का जिला जज बनाया गया है. पिथौरागढ़ के जिला जज सहदेव सिंह को उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव बनाये जाने हेतु शासन को संस्तुति की गई है. अल्मोड़ा के अपर जिला जज अरविंद नाथ त्रिपाठी को लक्सर का अपर जिला जज बनाया गया है.
हाईकोर्ट को भी मिले हैं तीन नए जज: इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी. राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश की प्रति उत्तराखंड हाईकोर्ट भी पहुंची है. उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित 5 जज पोस्टेट हैं. 3 जजों की नियुक्ति के बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी
जजों की कमी से जूझ रहा है उच्च न्यायालय: नैनीताल हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित और रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती को नैनीताल हाईकोर्ट का जज बनाया गया है. दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट में लंबे समय से जजों के अनेक पद खाली थे. हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 11 जजों के पद हैं. पेंडिंग केसों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने पदों की संख्या में इजाफा किया था. उच्च न्यायालय के जजों के ये 11 पद कभी भरे नहीं जा सके हैं. अब तीन नए जज मिलने से उम्मीद है कि वादकारियों को त्वरित न्याय मिलेगा.