ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बाजारों में मास्क की भारी डिमांड, तीन गुना बढे़ दाम - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में इन दिनों कोरोना वायरस को देखते हुए एंटी पॉल्यूशन की मांग काफी बढ़ गई है. दवा दुकानदारों का कहना है कि दिल्ली और चीन के बाजारों से इन सुरक्षा मास्क की सप्लाई बंद होने से स्थानीय बाजारों में ये मास्क खत्म हो गए हैं.

haldwani
बाजारों में हो रही मास्क की कालाबाजारी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 2:24 PM IST

हल्द्वानी: वर्तमान ने कोरोना वायरस देश-विदेश में जमकर अपने पांव पसार रहा है. लोग इस संक्रमण से बचने के लिए हर तरह की सतर्कता बरत रहे हैं. इसी कड़ी हल्द्वानी में इन दिनों बाजारों में बिकने वाला N95 और इसी तरह के अन्य एंटी पॉल्यूशन मास्क की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में स्थानीय बाजारों में लोगों को आसानी ये मास्क नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं, इन एंटी पोल्यूशन मास्क के दामों में तीन गुना तक वृद्धि देखी जा रही है.

बाजारों में हो रही मास्क की कालाबाजारी.

दरअसल, कोरोना वायरस देश-विदेश में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हल्द्वानी में लोग खुद की सुरक्षा के लिए N95 थ्री लेयर मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं. उधर, मास्क व्यापारियों ने इस बात का फायदा उठाकर इसकी कालाबाजारी शुरू करदी है. अभी तक इन मास्कों के दाम जहां 95 से 100 रुपए तक हुआ करते थे. वर्तमान में यही मास्क बाजारों में 200 से लेकर 300 रुपए तक बिक रहे हैं. वहीं, दुकानदारों की माने तो अभी तक एंटी पॉल्यूशन मास्क की सप्लाई दिल्ली और चाइना के बाजारों से होती थी. लेकिन वहां से इस समय सप्लाई बंद होने से स्थानीय बाजारों में मास्क खत्म हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वन आरक्षी पेपर लीक मामले में छात्रों ने किया प्रदर्शन

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार जोशी ने लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा है. क्योंकि कुछ लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं. ऐसे में अगर मास्क का प्रयोग सबसे कारगर साबित हो सकता है, जो कि सभी तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करेगा. वहीं, स्थानीय बाजारों में इन सुरक्षा मास्क की मांग बढ़ने से इसके कालाबाजारी भी बढ़ गई है. लोग महंगे-महंगे दामों में इसे खरीदने को मजबूर हैं.

हल्द्वानी: वर्तमान ने कोरोना वायरस देश-विदेश में जमकर अपने पांव पसार रहा है. लोग इस संक्रमण से बचने के लिए हर तरह की सतर्कता बरत रहे हैं. इसी कड़ी हल्द्वानी में इन दिनों बाजारों में बिकने वाला N95 और इसी तरह के अन्य एंटी पॉल्यूशन मास्क की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में स्थानीय बाजारों में लोगों को आसानी ये मास्क नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं, इन एंटी पोल्यूशन मास्क के दामों में तीन गुना तक वृद्धि देखी जा रही है.

बाजारों में हो रही मास्क की कालाबाजारी.

दरअसल, कोरोना वायरस देश-विदेश में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हल्द्वानी में लोग खुद की सुरक्षा के लिए N95 थ्री लेयर मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं. उधर, मास्क व्यापारियों ने इस बात का फायदा उठाकर इसकी कालाबाजारी शुरू करदी है. अभी तक इन मास्कों के दाम जहां 95 से 100 रुपए तक हुआ करते थे. वर्तमान में यही मास्क बाजारों में 200 से लेकर 300 रुपए तक बिक रहे हैं. वहीं, दुकानदारों की माने तो अभी तक एंटी पॉल्यूशन मास्क की सप्लाई दिल्ली और चाइना के बाजारों से होती थी. लेकिन वहां से इस समय सप्लाई बंद होने से स्थानीय बाजारों में मास्क खत्म हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वन आरक्षी पेपर लीक मामले में छात्रों ने किया प्रदर्शन

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार जोशी ने लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा है. क्योंकि कुछ लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं. ऐसे में अगर मास्क का प्रयोग सबसे कारगर साबित हो सकता है, जो कि सभी तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करेगा. वहीं, स्थानीय बाजारों में इन सुरक्षा मास्क की मांग बढ़ने से इसके कालाबाजारी भी बढ़ गई है. लोग महंगे-महंगे दामों में इसे खरीदने को मजबूर हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.