हल्द्वानी: पशुओं मे फैलने वाले लंपी वायरस को लेकर कुमाऊं में अलर्ट(Alert in Kumaon with Lampi virus) जारी किया गया है. नैनीताल जिले के 2 विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग मे अभी तक लंपी वायरस के 31 मामले सामने आये हैं. ये मामले हल्द्वानी विकासखंड मे तल्ला लोहसरियताल और कोटाबाग विकासखंड के बजूनियाहल्दू गांव में मिले हैं. फिलहाल, सभी पशुओं की हालात सामान्य बनी हुई है. सभी रिकवर कर रहे हैं.
अपर निदेशक कुमाऊं वीसी कर्नाटक का कहना है कि पशुपालन विभाग के मुताबिक जिन गावों मे लंपी वायरस फैला है, उसके आसपास के गांव में सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो गया है.एहतियात के तौर पर कुमाऊं के बॉर्डर वाले इलाके के गांव जिसमें उधम सिंह नगर, चंपावत और धारचूला- झूलाघाट में वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है.
पढे़ं- भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर
पशुपालन विभाग के लिए सबसे बड़ी कामयाबी यह है कुमाऊं में लंपी वायरस की वजह से किसी भी पशु की मौत नहीं हुई है. पशुपालन विभाग ने लंपी वायरस को देखते हुए कुमाऊं के हर जिले, ब्लॉक में टीमें बनाकर यह तय करने के निर्देश दिए हैं कि कौन सी टीम किस दिन किस गांव में वैक्सीनेशन का काम करेगी. जिसकी मॉनिटरिंग अपर निदेशक कुमाऊं खुद कर रहे हैं.
कुमाऊं मे लंपी वायरस को लेकर अलर्ट
- नैनीताल जिले मे अब तक लंपी वायरस के 31 मामले.
- हल्द्वानी ब्लॉक मे 15, कोटाबाग ब्लॉक में 16 मामले.
- सभी पशुओं की हालत सामान्य.
- लंपी वायरस के वैक्सीनेशन का काम तेजी पर.