हल्द्वानीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सियासत गर्म है. मामले पर जमकर बयानबाजी हो रही है. विपक्ष की ओर से हो रहे लगातार बयानबाजी पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी के हालात पहले से बेहतर हुए हैं. वहां अभी तक एक भी गोली नहीं चली है.
राज्य सभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्ष सवाल ही पूछ रहा है. ऐसे में हम उनसे ही सवाल पूछते हैं कि इन 70 सालों में उन्होंने क्या किया है. कुछ लोग अनुच्छेद 370 को लेकर माहौल खराब करने में लगे हैं. जबकि, वहां के लोग अमन और चैन से जी रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ की महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लगाती है पारंपरिक नथ, आज भी नहीं घटा क्रेज
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले की पूरे देश में तारीफ हो रही है. केंद्र सरकार का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आवाम को बेहतर जिंदगी देना है. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों के पेट में दर्द होता है, उनका कोई इलाज नहीं किया जा सकता है.