हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा में एक बेरोजगार टैक्सी चालक ने अपने घर में पंखे से लटकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले दो साल से बेरोजगार था और मानसिक तनाव में था.
बता दें कि राजपुरा निवासी दान सिंह बिष्ट (50 वर्ष) टैक्सी चलाने का काम करता था. लॉकडाउन में टैक्सी का कारोबार खत्म होने पर मालिक ने उसको काम से निकाल दिया था, पिछले 2 सालों से वह बेरोजगार था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था. शुक्रवार दोपहर बाद खाना खाने के बाद दान सिंह अपने कमरे में जाकर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मामूली बात पर हुआ विवाद, गाली गलौज और जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
वहीं, थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में गए तो उसे फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह टैक्सी चलाने का काम किया करता था. इन दिनों बेरोजगार होने के चलते वह मानसिक तनाव में था. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.